इटवा से कांग्रेस प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने किया नामांकन नामांकन के पहले दिन बिके कई पर्चे
( सिद्धार्थनगर )।विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन इटवा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अरशद खुर्शीद ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा अन्य विधान सभा क्षेत्रों से कई संभावित उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा क्षेत्र-302 शोहरतगढ़ से सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी 4 सेट, अखिल भारत हिन्दु महासभा 4 सेट, समाजवादी पार्टी 2 सेट, आम आदमी पार्टी 2 सेट, बहुजन समाज पार्टी 3 सेट, अपना दल (एस) 2 सेट, राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी 1 सेट, जन अधिकार पार्टी 1 सेट तथा निर्दल के लिए 3 सेट पर्चे की विक्री हुई।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-303 कपिलवस्तु (अ0जा0) से समाजवादी पार्टी 4 सेट, बहुजन समाज पार्टी 4 सेट, सबका दल युनाइटेड 1 सेट, समझदार पार्टी 1 सेट तथा निर्दल से 1 सेट पर्चे की विक्री हुई। विधानसभा क्षेत्र-304 बांसी में सबका दल युनाइटेड 2 सेट, बहुजन समाज पार्टी 3 सेट, आम आदमी पार्टी 2 सेट, काग्रेंस 2 सेट, भाजपा 4 सेट, निर्दल 2 सेट पर्चे की विक्री हुई। विधानसभा क्षेत्र-305 इटवा से अरशद खुर्शीद काग्रेस द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि जन अधिकारी पार्टी 2 सेट, काग्रेंस 4 सेट, भाजपा 4 सेट, बहुजन समाज पार्टी 3 सेट, निर्दल 4 सेट पर्चे की विक्री हुई।
विधानसभा क्षेत्र-306 डुमरियागंज में काग्रेंस 2 सेट, बहुजन समाज पार्टी 4 सेट, समाजवादी पार्टी 3 सेट, भाजपा 4 सेट, आम आदमी पार्टी 1 सेट, निर्दल 2 सेट पर्चे की विक्री हुई।