सभी विधानसभाओं के लिए ब्यय प्रक्षेक नियुक्त हुए व्यय प्रेक्षकों ने सहायक व्यय प्रेक्षकों से की वर्चुअल बात



सिद्धार्थनगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 302-शोहरतगढ़ एवं 303-कपिलवस्तु (अ0ज0) के लिए श्री डी0एस0मीना तथा 304- बांसी, 305-इटवा तथा 306-डुमरियागंज हेतु श्री गौरव कुमार जैन को मा0 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मा0 व्यय प्रेक्षक द्वारा आज लोहिया कला भवन में वर्चुअल माध्यम से संबधित विधानसभा क्षेत्रों के नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षको से एफ.एस.टी., एस.एस.टी, वी.एस.टी. सभी टीमो के संबध में किये जा रहे निरीक्षण कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सहायक व्यय प्रेक्षको द्वारा मा0 व्यय प्रेक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 03-03 टीमे सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रतिदिन टीमो की रिपोर्ट प्राप्त हो रही है तथा प्राप्त रिपोर्ट को कम्पाइल किया जा रहा है। वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा द्वारा मा0 प्रेक्षक महोदय को जानकारी देते हुए कहा कि सभ्ज्ञी टीमे पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने निरीक्षण टीमो के प्रभारी को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन अपने-अपने चेक प्वाइन्टो पर सक्रिय रूप से निरीक्षण करते रहे। कही से भी कोई भी प्रकरण आता है उसे संज्ञान में लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। आप सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो मुझे या सहायक व्यय प्रेक्षको को जानकारी दे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा विनोद कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त निगरानी टीमो के प्रभारी आदि उपस्थित थे।