ठगों और टप्पेबाजों से बचाएगी लखनऊ पुलिस, हर चौराहे और पार्क पर होगी पैनी नजर
फर्जी पुलिस कर्मी बन जेवर लूटने वालों व अन्य प्रकार का लालच देकर गाढ़ी कमाई हड़पने वाले टप्पेबाजों को पकडऩे के लिए पुलिस कमिश्नर ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में स्थित पार्क और चौराहों के आसपास मार्निंग पुलिसिंग के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए मास्टर प्लान बनाया है।
जारी किए निर्देश
पिछले सात-आठ सालों में हुई टप्पेबाजी की घटनाओं में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार की जाए।
जिन इलाकों व स्थलों पर अधिक घटनाएं हुईं हैं उनकी सूची तैयार कर वहां पुलिस की गश्त बढाई जाए।
टप्पेबाजी की घटनाओं में सक्रिय गिरोह की कॉल डिटेल्स खंगाली जाए।
गैर राज्यों से आकर रहने वाले टप्पेबाजों को चिह्नित कर उनकी निगरानी और संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
किसी के प्रलोभन में न आने की अपील की
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया इत्यादि पर किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले एवं रास्तों में मिलकर झांसा देने वाले लोगों के बहकावे में न आएं। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दें।