बुलंदशहर शराब कांड में दूसरे मुख्य आरोपित पर NSA की कार्रवाई, अन्य पर रासुका जल्द
शराब कांड में एक और आरोपित पर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपित के बाद दूसरा आरोपित यादराम पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि शराब कांड में अबतक 12 से अधिक आरोपितों पर कार्रवाई की जा चुकी है। ये सभी आरोपित जेल में बंद किए गए हैं। इनसे पूछताछ के दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपितों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगया गया है।
पिछले महीने थाना सिंकन्द्रबाद के गांव जीतगढ़ी में शराब पीने से छह ग्रामीणों की मौत हो गई थी जबकि 23 बीमार हो गए थे। इस मामले में 27 जनवरी को भी एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।
साथ ही दो आरोपितों की भी नोएडा की अवैध शराब फैक्ट्री में लाश मिली थी। इस मामले में शराब पीने से मरे सतीश के भाई देवी प्रसाद ने कुलदीप, यादराम व मुकेश को नामजद कर मुकदमा लिखवा दिया था। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित 12 को जेल भेज दिया है।
इस मामले में वांछित चंद्रभान उर्फ मिंकू पुत्र ज्वाला सिंह निवासी ग्राम आसिफपुर नगरिया थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर, इसका भाई टिंकू उर्फ टीकम सिंह अभी फरार है। इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शराब कांड में जेल में बन्द यादराम को एनएसए में निरुद्ध कर दिया है। अन्य आरोपितों पर भी जल्द ही रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।