कार्यशालाओं को आदर्श कार्यशाला में विकसित करे अभियंता-एम देवराज
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने मंगलवार को राजधानी स्थित अलीगंज में विद्युत कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के निर्देश दिये। चेयरमैन ने कहा कि लखनऊ में स्थित कार्याशालाओं को आदर्श कार्यशाला के रूप में अभियंता विकसित करें। उन्होंने सभी कार्यो को ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने कहा कि मैनुअल आधार पर यहॉ कोई कार्य नही होना चाहिए। इससे मर मत कार्यो में और सुधार आयेगा, साथ ही अनियमितताओं की संभावना कम होगी। उन्होंने वहॉ मौके पर मौजूद अधिकारियों से सामान की उपलब्धता पर जानकारी ली। उन्होंने इसमें किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। साथ ही चेयरमैन ने लेबर कान्ट्रेक्ट की
समयावधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एम देवराज ने अभियंताओं से कहा कि वर्कशाप में आने वाले क्षतिग्रस्त
ट्रांसफार्मर की पूरी जानकारी एक निर्धारित प्रोफार्मा के अनुरूप लें,जिससे यह पता चल सके कि क्यों जला, किसी की लापरवाही, ओवर लोडिंग या किसी अन्य वजह से जला है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर किस खण्ड या उपकेन्द्र का है और वहॉ का अवर अभियन्ता या एसडीओ कौन है इसकी भी जानकारी ली जाये। जिससे सबसे ज्यादा किस के क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं यह पता चल सके। साथ ही इसकी जिम्मेदारी तय की जा सके।