22 November, 2024 (Friday)

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने बाराबंकी में ओटीएस कैैंप का किया निरीक्षण

लखनऊ। सूबे के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गयी एकमुश्त समाधान योजना की र तार धीमी पड़ गयी। योजना की अंतिम तारीख भी 15 जुलाई है। ऐसे में पावर कारपोरेशन प्रबंधन भी चिंतित नजर आ रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को पावर कारपोरेशन के चैयरमैन एम देवराज ने राजधानी से सटे बाराबंकी जिले के पल्हरि गांव पहुॅचे। जहॉ पर उन्होंने पल्हरी गांव के ग्रामीणों से मिलकर कै प के आयोजन तथा बिजली बकाये की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं से योजना का लाभ लेकर अपना बकाया जमा करने की अपील भी की। इस दौरान चेयरमैन ने कै प में उपभोक्ताओं की सुविधा आदि के बारे में पूॅछा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओंकी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान चेयरमैन एम देवराज ने एक ही कमरे में जनसेवा केन्द्र, सेल्फ ग्रुप एवं विभागीय स्टॉल होने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता एएच खान,अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार एवं उपकेन्द्र अधिकारी रामगोपाल को सभी कार्यो को अलग-अलग कमरों में स्थापित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा चेयरमैन ने योजना का प्रचार-प्रसार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। दरअसल बीते दिनों प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा की थी। जिसमें उन्होंने योजना की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व जमा कराने के निर्देश दिये गये थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *