21 November, 2024 (Thursday)

मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

महोबा। थाना श्रीनगर अन्तर्गत ग्राम ननौरा नि0 सीताराम वर्मा ने बताया कि वह अपने व्यक्तिगत कार्यों से नौगाव (म0प्र0) से वापस ननौरा आते समय ग्राम ननौरा के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरो द्वारा वादी उपरोक्त की चार पहिया गाडी को रूकवाकर तमंचे की बट से गाडी का शीशा तोड देना तथा गाडी मे बैठी महिलाओ से दो मंगलसूत्र व सात हजार रूपये नगद लूट लेने व वादी को सिर मे तमंचे की बट मारकर घायल कर देने के संबंध में तहरीरी सूचना दी थी जिस पर थाना श्रीनगर में उक्त लूट के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 132/21 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त लूट की घटित घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा घटना का अति शीघ्र अनावरण करने व लूटी गई संपत्ति बरामद करने व लुटेरो को गिरफ्तार करने के कडे निर्देश दिये गये जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र के पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया । ग्राम ननौरा में घटित घटना के सफल अनावरण हेतु गठित संयुक्त टीमें निरन्तर थाना क्षेत्र मे सक्रिय थी कि बीती रात बिन्ने पहाङिया के पास पुलिया पर कुछ व्यक्तियो के अवैध शस्त्रो के साथ किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने का पता चला, इस सूचना पर पुलिस टीम छिपते-छिपाते बिन्ने पहाडिया के पास पहुची जहां अभि0गण धीरे-धीरे बातचीत कर डकैती की योजना बना रहे थे, पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज मे ललकारा गया तो उक्त पुलिया पर बैठे व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस की संयुक्त टीम के ऊपर फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्तगणो का सामना करते हुए स्वयं को बाल- बाल बचाया गया व योजना बद्ध तरीके से एक बारगी दविश देकर वहद ग्राम बिलखी सूपा रोड पर बिन्ने की पहाहिया के पास पुलिया के पास मौके पर मौजूद 6 व्यक्तियो को पकड लिया तथा जिसमें से 1 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल रहा, गिरफ्तार शातिर अपराधियो के पास से अवैध तमंचा कारतूस व लूटी हुई सामग्री व उक्त लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिलें  बरामद हुई, पूछतांछ मे ज्ञात हुआ कि ग्राम ननौरा की लूट की घटना को अभियुक्त नरेन्द्र राजपूत नि0 जरौली व अभियुक्त प्रदीप राजपूत नि0 बल्लाय थाना क्षेत्र खरेला ने अंजाम दिया था, नरेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है व  प्रदीप राजपूत भाग गया है । लूट की सामग्री बरामद होने के आधार पर मुअस 132/21 धारा 394 भादवि मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई व अवैध असलहा कारतूस से लैस होकर इकट्टठे होकर डकैती की योजना बनाने व पुलिस टीम पर फायर करने के आधार पर अभि0गणो के विरूद्ध मु0अ0स0 135/21 धारा 399/402/307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व अवैध शस्त्र कारतूस बरामदगी के आधार पर 4 नफर अभि0गणो के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के पृथक पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तो में मोगेन्द्र राजपूत पुत्र रामहेत उम्र 23 वर्ष, अभिषेक राजपूत पुत्र भान सिह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ददरी थाना आटा जनपद जालौन, अंशुल पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर, नरेन्द्र राजपूत पुत्र अशोक राजपूत उम्र 21 वर्ष  निवासी ग्राम जरौली थाना खरेला, राजू राजपूत पुत्र विन्दावन राजपूत  उम्र 42 वर्ष व छोटेलाल पुत्र घसीटा राजपूत  उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम महुआबांध थाना अजनर शामिल है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *