Elvish Yadav ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूली



यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था। साथ ही उसने ये भी माना है कि वो पुलिस की गिरफ्त में मौजूद अन्य आरोपियों को पहले से जानता था।
रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट के सामने पेश किया था। जहां से अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं अब पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो राहुल समेत सभी गिरफ्तार आरोपियों से अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और जान पहचान थी। इसके अलावा उसने आरोपियों से संपर्क में होने की बात भी मानी है।
आसानी से नहीं मिलेगी जमानत
जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर NDPS एक्ट की धारा 29 लगाई है। बता दें, NDPS एक्ट की ये धारा तब लगाई जाती है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो। जैसे ड्रग की खरीद फरोख्त में। और इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती है।
जानें क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में नोएडा से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। ये पांच लोग थे राहुल, टीटूनाथ, जय करन, नारायण और रविनाथ। इनके पास से पुलिस को कई तरह के सांप और सांप का ज़हर मिला था। पूछताछ में पता चला कि सांपो के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता है। आरोपियों ने पूछताछ में ये भी खुलासा कर दिया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में भी जहर से बने ड्रग्स का इस्तेमाल होता है। इसके बाद पुलिस ने इन तमाम आरोपियों के साथ साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।