बुजुर्गों में कोरोना संक्रमण व स्वास्थ्य की हुई जांच 55 बुजुर्गों में से 3 डायबिटीज के रोगी अब प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को लगेगा कैंप वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ हेल्थ कैंप
महोबा । वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश जारी हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जिलेवासियों को हर तरह की स्वास्थ्य संबंधी जांच सुविधा पहुंच सके, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। इसी क्रम में शहर के खोया मंडी के पास स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे 55 बुजुर्गों की सेहत जांचने के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित हुआ। इसमें कोविड-19 संक्रमण के साथ ही वृद्ध महिला व पुरुषों की नियमित रूप से होने वाले जांच भी की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमके सिन्हा के निर्देशन पर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, बजरिया की स्वास्थ्य टीम द्वारा वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगा। प्रभारी चिकित्सक डा. एसएन वर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में बुजुर्गों को ज्यादा संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि बढ़ती उम्र के चलते उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का जांच कराई जाती हैं लेकिन इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा अपनों से दूर रह रहे बेसहारा बुजुर्गों का जांच कराना बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। जांच में तीन डायबिटीज के मरीज मिले।
शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मनोज कुमार लाल ने बताया कि हेल्थ कैंप में 55 बुजुर्गों की कोविड स्क्रीनिंग के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई गईं। बताया कि सीएमओ के निर्देश पर प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर डा. सुनील सचान, डा. विनोद चौहान, फामेसिस्ट धर्मेंद्र राजपूत, स्टाफ नर्स हेमलता, रमेश सहित स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।