24 November, 2024 (Sunday)

पैमाईश के दौरान एसडीएम ने पीड़ित को जड़ा थप्पड़ मज़दूर को डंडे से पीटा ,वायरल हुए वीडियो

अम्बेडकरनगर : खबर अम्बेडकरनगर से है जहा एक के बाद एक डंडे मरते हुए उपजिलाधिकारी की वायरल वीडियो कितने दिन पुरानी है यह अभी स्पस्ट नही हो सकी है।वायरल विडियो जलालपुर के ग्राम सभा बाकरगंज का बताया जाता है, जंहा SDM जलालपुर मोहनलाल गुप्ता एक जमीन की पैमाइश कराने गये थे। इसी के दौरान किसी बात को लेकर SDM मौके पर काम कर रहे मो अब्बास पर गुस्सा हो गए और उसे पहले थप्पड़ से मारते है और फिर एक दूसरे मजदूर को डंडे से पिटाई कर देते है। पिटाई के दौरान पीड़ित खुद को बचाने का प्रयास करता है लेकिन उपजिलाधिकारी ने उसे हाथ नीचे करने को कहा और पीड़ित द्वारा जब अधिकारी के सम्मान में हाथ नीचे किया गया तो SDM साहब एक के बाद एक, कई डंडे मारते हैं।वही वीडियो बना रहे युवक पर भी उपजिलाधिकारी भड़क जाते हैं हालांकि देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है?

SDM का विवादों से पुराना नाता

न कोर्ट न कचेहरी सीधा सजा सुनाने वाले उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता का विवादों से काफी पुराना नाता है। पिटाई करने की वीडियो वायरल होने के बाद आम जनमानस मे चर्चाओं का माहौल गर्म है आपको बता दे कि इससे पहले आलापुर में तैनाती के दौरान एसडीएम का वहां के लेखपालो से विवाद हो गया था, जिसके बाद लेखपालों ने महीनों तक धरना दिया था। बाद में एसडीएम को आलापुर से हटा कर जलालपुर में तैनात कर दिया गया था। बड़ा सवाल है कि ब्रिटिश शासन जैसा फैसला सुनाने वाले उपजिलाधिकारी की तानाशाही की वीडियो वायरल होने के बाद शासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है इस पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

डीएम ने कहा जांच कर होगी कार्यवाही

इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जब जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *