डुमरियागंज में अमरगढ़ महोत्सव का हुआ आगाज 3 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम अमर शहीद जवानों को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए दी जाएगी श्रद्धांजलि



( सिद्धार्थनगर )lदेश की आजादी के लिए अपने प्राणांे की आहूति देने वाले वीर सपूतांे के सम्मान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आगाज हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संरक्षक व डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने तिरंगा झंडा फहरा कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद देष के आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व सिक्ख, मुस्लिम व बौद्ध धर्म के धर्मगुरूआंे को विधायक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसके बाद लोगों ने अलग-अलग धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
डुमरियागंज में अमरगढ महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संरक्षक व डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अमरगढ़ शहीद स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम में आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के विरूद्ध ऐसी लड़ाई लड़ी थी, कि अंग्रेजों के पसीने छूट गए थे। लेकिन हमारे देष के स्वतंत्रता के दीवानांे ने बड़ी संख्या में अपनी जान गवांकर भारत माता को अपनी शहादत अर्पित कर दिया था। इस जंग में 80 भारतीयों को अंग्रेजांे की सेना द्वारा क्रूरता पूर्वक शहीद कर दिया गया और अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राप्ती नदी नौखान मंे डूबकर वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उसी स्थान को अमरगढ़ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर अपनी जानों को भारत माता की रक्षा करते हुए सैकड़ों भारतीय शहीद हो गए थे। उसी स्थान पर इन्हीं जांबाजांे ने इसी आजादी की जंग में अंग्रेज कमांडर आर्थर ग्रेफोर्ड और उसके कुछ सिपाहियांे को भी मार डाला गया था। आज इसी अमरगढ़ मंे अंग्रेजी कमांडर की कब्र सुरक्षित है। लेकिन हमारे वीर सैनिकों को जिन्हांेने भारत माता की रक्षा करते हुए अपनी प्राणांे की आहूति दी थी, उनको भुला दिया गया था। इतनी बड़ी संख्या में आजादी की लड़ाई लड़ने वालांे ने शहादत दिया और अपना सर्वोच्च बलिदान को देषहित मंे सुरक्षित करवा दिया। जिन्हंे पूर्व के लोगों ने क्यों भुला दिया और पर्दा डाले रखा, इसका जबाब उनसे पूछना चाहिए। महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, पुलकित गर्ग, एसडीएम प्रमोद कुमार, भनवापुर/डुमरियागंज बीडीओ धनजंय सिंह, भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुष ओझा, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि, रामप्रकाष गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद बब्बू, ईओ षिवकुमार, एसपी श्रीवास्तव, चन्द्रभान अग्रहरि, अषोक अग्रहरि, पंडित राकेष शास्त्री, गौरव मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, गंगाराम आदि मौजूद रहे।