विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक



( सिद्धार्थनगर ) lएसडीएम प्रमोद कुमार ने मंगलवार को डुमरियागंज तहसील सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज 306 के पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ साथ बैठक की गई जिसमें सभी पार्टियों से अनुरोध किया गया कि बूथ लेवल एजेंट बी एल ए की सूची तहसील प्रशासन को उपलब्ध करा दें साथ ही वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म भरवाए और विशेष पुनरीक्षण तिथि पर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करके मतदाता बनवाएं।
बैठक के दौरान सच्चिदानंद पांडे( कांग्रेस), मधुसूदन अग्रहरि (भाजपा) , बच्चा राम बौद्ध (बसपा ),अकरम अहमद (बसपा ) तथा सपा से,तोताराम वर्मा मौजूद रहेl