झमाझम बारिश के बाद शुरू हुई धान की रापेाई
गौरीगंज/जगदीशपुर (अमेठी)। क्षेत्र में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है। बारिश का पानी रोककर किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। दिनभर हुई रिमझिम बारिश से सोमवार को भी मौसम सुहाना रहा।
क्षेत्र में रविवार से भी हुई बारिश से काफी खेत लबालब भर गए। नर्सरी तैयार कर चुके किसानों ने बारिश के बीच धान की रोपाई शुरू कर दी। बारिश से जहां किसान खुश हैं वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है।
बारिश होने से वैवाहिक आयोजन वाले घरों में दिक्कतें जरूर बढ़ गई हैं। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके आनंद ने 15 से 18 जून के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी। उन्होंने धान के लंबी अवधि की प्रजातियों की नर्सरी डालने वाले किसानों से रोपाई प्रारंभ करने की सलाह दी थी।