वाहन चालकों को पम्पलेट बाटकर यातायात नियमो की दी जानकारी
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम में जनपदीय यातायात पुलिस टीम द्वारा आटो, टैक्सी चालको को परमानंद तिराहा पर एकत्र कर के पम्पलेट बांटकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा आने जाने वालों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रोत्साहित एवं जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी यातायात अरविन्द मिश्रा द्वारा लोगों को जागरुक करते हुये कहा गया कि आप सभी वाहन को नियंत्रित गति के साथ ही चलायें और अपने जिम्मेदार नागरिक का फर्जा निभायें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके साथ ही सभी को प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि अपने परिवारीजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को भी हेलमेल, सीटबैल्ट व यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरुक करें ।
यातायात प्रभारी ने सडक सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कहा कि यातायात पुलिस द्वारा सभी को जागरुक किया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जा रही है – जैसे हेलमेट नहीं लगाने वालों, तीन सवारी मोटरसाइकिल चलाने वालों, सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।