डीपीओ को लगाई फटकार, प्रभारी नपा पर 5 हजार जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश
महोबा। डीएम मनोज कुमार ने शहर के सुभाष नगर वार्ड में औचक निरीक्षण कर साफ- सफाई व घर-घर कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया।इस दौरान समाज कल्याण कार्यालय परिसर में संचालित कार्यक्रम विभाग सहित अन्य पटलों का भी निरीक्षण किया गया।
सुभाष नगर मुहाल की मुख्य सड़क पर जलभराव व गंदगी पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां के सफाई नायक रमाकांत को कड़ी फटकार लगायी।उन्होंने नगरपालिका को सख्त निर्देश दिए कि शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई तथा घर-घर कूड़ा कलेक्शन कराया जाए।यह भी कहा कि गीले और सूखे कूड़े का नियत जगह पर प्रॉपर तरीके से निस्तारण किया जाए।जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पीआरडी जवान भैयादीन द्वारा गुटखा चबाते पाए जाने पर डीएम ने ऐतराज जताते हुए 500 रुपये का जुर्माना लगाया।साथ ही कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी व अन्य लोग यदि सार्वजनिक जगह पर गुटखा व अन्य टोबैको सेवन करते हुए पाए जाते हैं तो तुरन्त उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाए।इस दौरान डीएम ने नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी को बिना ढके हुए कूड़ा ले जाते हुए पाया।इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और प्रभारी नगरपालिका महोबा पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम कार्यालय में गंदगी पाए जाने पर डीपीओ केसरी नंदन तिवारी को फटकार लगायी और कार्यालय को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।