23 November, 2024 (Saturday)

किसानों की आय दोगुनी करने को कृषि मेला का हुआ आयोजन

एटा। किसान कल्याण मिशन के तहत शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद एटा के किसान भाइयों की आय दुगनी करने के उद्देश्य से विकासखंड सकीट प्रांगण एवं तहसील अलीगंज परिसर में विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ अजय प्रकाश ने विकासखंड सकीट में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। तदोपरांत किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से प्रांगण में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कृषि मेला एवं प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत जनता जनार्दन सर्वाेपरि है। ग्रामीण परिवेश में जनता की खुशहाली एवं किसान भाइयों की तरक्की के लिए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की गई है, जिसके तहत एक ही प्रांगण में कृषि से जुड़े विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने मौजूद जनसामान्य से अपील की कि योजनाओं की जानकारी रखें साथ ही स्वयं जागरूक होकर एक दूसरे व्यक्ति को भी जागरूक करें। विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि आगामी २०२२ तक किसानों की आय दोगुनी करने हेतु सरकार कटिबद्ध है। मत्स्य विभाग, पशुपालन, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, श्रम विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टाल के माध्यम से जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक हैं, थानाध्यक्ष द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण करें तथा सुनिश्चित किया जाए कि गांव में किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन पर भी किसान भाइयों द्वारा प्रमुखता से जोर दिया जाए। बागवानी, गूल, तालाब सहित विभिन्न प्रकार के कार्य मनरेगा द्वारा किए जा सकते हैं, साथ ही प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ प्रत्येक किसान भाई द्वारा अवश्य लिया जाए, इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत ५ लाख तक निशुल्क इलाज लेने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं। इस दौरान १५ लाभार्थियों को केसीसी, ७ लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, ३० लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, मनरेगा के तहत ३५ व्यक्तियों को बकरी शेड पशु शेड, ट्राई साईकल आदि से लाभान्वित किया गया। कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का सफल संचालन डीडीओ एसएन सिंह कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा, एआर कॉपरेटिव महावीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, भारी संख्या में किसान भाई आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *