चकबंदी का ग्रामीणों ने किया विरोध
एटा। तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत यूसुफपुर उर्फ नगला धनी में हो रही चकबंदी प्रक्रिया की जा रही है। पंचायत चुनाव के चलते गुटबंदी चरमसीमा पर है। कमेटी में ऐसे सदस्य बनाए गए हैं, जिनकी जमीन नहीं हैं। इसलिए चकबंदी का विरोध किया जा रहा है।
बता दें कि दुर्वेश सिंह यादव प्रधान अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि संध्या पत्नी सतीश, मुनीष, धीरेन्द्र, देव सिंह सदस्य बनाए गए हैं, इनकी पंचायत में जमीन नहीं हैं। आरोप है कि अध्यक्ष एवं सदस्य ग्रामीणें को प्रलोभन पंचायत चुनाव के कारण दे रहे हैं, अवैध धन वसूली की जा रही है। जो रुपए दे रहा है, उसको वरीयता दी जा रही है। इस कारण ग्रामीणों ने चकबंदी का विरोध किया है।
विरोध करने वालों में ज्ञानेन्द्र, रंजना, किशनपाल, किशनसिंह, कृष्णपाल, इन्द्रपाल, नेत्रपाल, हृदेश यादव, रघुवीर सिंह, सर्वेश, अजंट सिंह, राधाचरन, कमल सिंह, पुष्पेन्द्र, अवनीश, शेलेन्द्र, जयवीरसिंह, दयाशंकर, बबलू, वीरेश, कामताप्रसाद, प्रेमपाल सिंह, ऋषिपाल समेत आदि ग्रामीण शामिल थे।