डीएम- एसपी ने संयुक्त रुप से थाना चरखारी और खरेला का किया आकस्मिक निरीक्षण
महोबा। जनपद में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से शुक्रवार को थाना चरखारी,खरेला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से चुनाव रजिस्टर, रजिस्टर नं0 04, एचएस रजिस्टर, फ्लाईशीट, टॉप-10 अपराधी रजिस्टर, गुण्डा एक्ट,गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही, 107,116 की कार्यवाही का विवरण इत्यादि अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुये आने वाले त्यौहारों , विधानसभा चुनाव को देखते हुये थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने व शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये साथ ही बीट पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बीट क्षेत्र में पैनी नजर रख सक्रियता बीट लिखाने सम्बन्धी सख्त निर्देश निर्गत किये गये ।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा थाने पर अवस्थित महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया जहां पर रजिस्टर का अवलोकन करते हुये प्र0नि0 थाना चरखारी,थाना प्रभारी खरेला को निर्देशित किया कि महिला सम्बंधी अपराधों को प्राथमिकता के साथ स्वयं के पर्यवेक्षण में देखा जाय व मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र में महिला बीट पुलिस अधिकारी के साथ भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करें जिससे शिक्षित जागरुक महिला – सशक्त महिला के रुप में अपने अधिकारों के लिये समाज के साथ कंधा मिला के चले । इस दौरान पर एसडीएम चरखारी रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र,प्रभारी निरीक्षक थाना चरखारी शशि कुमार पाण्डेय , थाना प्रभारी खरेला उमेश कुमार व थाना चरखारी, खरेला में नियुक्त अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे ।