21 November, 2024 (Thursday)

डीएम ने ग्राम पंचायत सचिवालय सूपा का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

महोबा। जिले के पंचायत सचिवालयों में कार्य का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिवालय सूपा का औचक निरीक्षण किया।
सूपा ग्राम पंचायत सचिवालय के निरीक्षण में उन्होंने जन सेवा केन्द्र सहित अन्य स्थानीय कर्मचारियों की उपस्थिति व उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी कर्मचारी गण जिनकी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार निर्धारित की गयी है वे हर हाल में अपनी ड्यूटी का परिपालन करें।औचक निरीक्षण में यदि कोई भी कर्मचारी यथा लेखपाल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जन सेवा केंद्र संचालक, बीट कॉन्स्टेबल, किसान सहायक आदि अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी रोस्टर के मुताबिक अपने-अपने क्षेत्र में बैठें और स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराएं।उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।गांव के लोग इधर-उधर न भटकें समस्त कार्य अपने ही गांव के सचिवालय से कराये जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने जन सेवा केंद्र कैम्प के माध्यम से बनाये जा रहे ई-श्रम कार्ड तथा आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड आदि के बारे में पूछताछ की।पाया गया कि आज 16 गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। इनके लाभार्थियों को डीएम द्वारा गोल्डन कार्ड वितरित किये गए। ग्राम पंचायत सूपा के अंतर्गत 2700 लोग आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं।अब तक मात्र 378 कार्ड ही बनाये गए हैं।इसको लेकर डीएम ने अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह कार्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में है, अतः सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने कहा कि जो लोग आयुष्मान योजना के तहत पात्र नहीं हैं, वे ई-श्रम कार्ड बनवा लें उसमें भी 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है।इसके अलावा ई-श्रम कार्ड धारक श्रम विभाग की अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। निरीक्षण के दौरान पीडी चित्रसेन सिंह, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, एसडीएम चरखारी पीयूष जायसवाल, जिला बचत अधिकारी सील साहू, सूचना विभाग से इबादत हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *