डीएम ने टीम के साथ गोरखगिरी पहाड़ का किया निरीक्षण
महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा वन व पर्यटन विभाग की टीम के साथ गोखरगिरि पहाड़ का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत जिला महोबा में विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं।गोखरगिरि पहाड़ को विकसित कराने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आस्वासन मिला है।इसके विकास की कार्ययोजना भेज दी गयी है जल्द ही यहां पर्यटन विकास के क्षेत्र में कई कार्य होंगे।इनमें से परिक्रमा पथ, रोप वे, संजीवनी उपवन आदि प्रमुख होंगे।आज दिल्ली से आये रोप वे कंसल्टेंट कमांडर आलोक शर्मा एवं लखनऊ अर्बन नोड के वास्तुविद राहुल जादौन द्वारा साइट प्लान की तैयारी हेतु निरीक्षण किया गया।डीएम ने बताया कि अभी साइट देखने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही इसे फाइनल किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द महोबा के गोखरगिरि पहाड़ का डेवेलपमेंट कराया जा सके।
इस मौके पर मौजूद वन विभाग के डीएफओ संजय कुमार मल्ल और एफआरओ आर के यादव को निर्देश दिए गए कि राजस्व विभाग से मिलकर वन विभाग की जमीन की पैमाइश करा लें ताकि निर्माण कार्य शुरू होने के समय किसी भी प्रकार की समस्या न आये।एसडीएम महोबा मो अवेश को निर्देशित किया गया कि वन विभाग की जगह का शीघ्र चिन्हाकन कराना सुनिश्चित करें।