22 November, 2024 (Friday)

डीएम ने इंडस्ट्रियल स्टेट,औद्योगिक आस्थान का किया निरीक्षण

महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी एवं  एसडीएम चरखारी राकेश कुमार के साथ चरखारी रोड स्थित मंदारिन देवी गेट के सामने बने जॉर्डन गंज इंडस्ट्रियल स्टेट/ औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण किया।
बतादें कि यहां के औद्योगिक आस्थान में दो इंडस्ट्री लगी हुई हैं, जिनमें पिसाई करके गौरा पत्थर पाउडर तैयार किया जाता है।इस इंडस्ट्रियल स्टेट में रास्ता, नाली, बॉउंड्री वाल निर्माण एवं परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था कराने हेतु एस्टीमेट तथा यहां के नक्शे को अनुमोदन हेतु उद्योग निदेशालय कानपुर भेजा गया है।मौके पर जिला मजिस्ट्रेट ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यालय से बजट व नक्शे का अनुमोदन अतिशीघ्र प्राप्त कर लें और इंडस्ट्रियल स्टेट को डेवलप करायें। एसडीएम चरखारी को निर्देशित किया कि इंडस्ट्रियल स्टेट की डिमार्केशन रिपोर्ट तत्काल उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उसे समय से उद्योग निदेशालय भेजा जा सके।
इस दौरान डीएम ने मंदारिन देवी रोड का निरीक्षण किया और मंदारिन देवी के दर्शन किये।यह रोड बीच में खराब बनी है जिस पर वन विभाग द्वारा अपना दावा किया जाता है।मुआयना में पाया गया कि यह जमीन वन विभाग की नहीं है।इसको लेकर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि सड़क को बनवाने की कार्रवाही पूर्ण करायी जाए।
इस मौके पर तहसीलदार चरखारी परशुराम, जेई नगरपालिका चरखारी मुन्नी लाल, लेखपाल लक्ष्मण सिंह, लेखपाल आलोक सोनकिया, गौरा पत्थर से सम्बंधित उद्यमी उमाशंकर सोनी, देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *