राजस्व वसूली में अब शिथिलता बर्दास्त नही-जिलाधिकारी।
श्रावस्ती। राजस्व वसूली से जुडे विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपनी व्यक्तिगत रुचि लेकर दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उन्हें इस शिथिलता के लिए क्षम्य नही किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारीगण राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली कर लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करें, अब वसूली में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जायेगा।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुडे विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुऐ कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है इस लिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता में लें और विशेष रुचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि बैठक से खनन निरीक्षक एवं स्टाम्प विभाग के अधिकारी नदारद है, जिस पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की, उन्होने कहा कि यदि भविष्य में पुनः नदारद पाये गये तो कार्यवाही निश्चित ही की जायेगी। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि क्रमशः नगर पालिका, परिवहन, विद्युत, आबकारी एवं बांट माप की वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को ढंग से कार्य करने की नजीहत दी है और हर हाल में वसूली कर लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि विधानसभा निर्वाचन निकट है, इसलिए अभियान चलाकर वसूली कार्य में तेजी लायी जाए और हर हाल में वसूली कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
खनन की समीक्षा के दौरान खनन पट्टे की धीमी गति पायी जाने और बिना रायल्टी जमा किये ईट-भट्ठों के द्वारा मिट्टी खोदे जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया गया है कि वह यह ध्यान रखें की किसी भी दशा में नगर में अवैध अतिक्रमण न होने पावे, और नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने पर भी कार्यवाही अमल में लायी जाय।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने किया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः इकौना आर0पी0 चौधरी, जमुनहा सौरभ शुक्ला, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार, तहसीलदार इकौना प्रेम कुमार राय, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, जिला आबकारी अधिकारी पी0के0 गिरी, वाणिज्य कर अधिकारी योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत दिनेश पाल सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी भीमसेन, अधिशासी अधिकारी यदुनाथ, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सिपाही लाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।