डीएम, सीडीओ एवं विधायक प्रतिनिधि ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ रोजगार मेले में जानी-मानी 21 कम्पनियों ने किया प्रतिभाग
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह एवं विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय एवं आशुतोष पाण्डेय ने भिनगा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई0टी0आई0 परिसर में लगे रोजगार मेले का द्वीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। रोजगार मेलेे मे कुल 21 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए आये बेरोजगार नवयुवक छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत से ही बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है जिन बेरोजगारो को कम्पनियों ने आज साक्षात्कार के पश्चात नियुक्ति प्रदान की है वह मेहनत से काम करके आगे बढ़े और कोई भी काम ऐसा न करें जिससे उनके घर या जनपद की छवि धूमिल होने की सम्भावना हो वह अपने काम के साथ-साथ आगे बढ़ने के लिए निरन्तर प्रयास भी जारी रखें ताकि उनके अभिरूचि के अनुसार और बेहतर रोजगार मिले, और वह अपने परिवार का बेहतर ढंग से जीविकोपार्जन चलाने के साथ-साथ ही उनका समाज में भी बेहतर सम्मान मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि जिन बेरोजगारों का आज रोजगार मेले में नौकरी के लिए चयन नही हुआ वे निराश कत्तई न हो प्रयास जारी रखें उन्हे निश्चित ही एक दिन बेहतर नौकरी का अवसर मिलेगा और उनका भी अपने घर और समाज तथा जिलेे में नाम रोशन होगा। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप यहां पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें कई कम्पनियों ने भर्ती के लिए मेले में अपना स्टाॅल लगाया है। मेंले में आये सभी बेरोजगार नवयुवक छात्र/छात्राएं अपने अभिरूचि के अनुसार सम्बन्धित स्टाल पर जाये और साक्षात्कार देकर नियुक्ति पत्र हासिल करे। उन्होने कहा कि कठिन परिश्रम एवं लगन से कार्य करने से निश्चित ही एक न एक दिन उच्च मुकाम तक अवश्य पहुंच जाता है। इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से आज यहां रोजगार मेले का आयोजन किया गया है इससे निश्चित ही जिले के बेरोजगारो का चयन होगा और वह रोजी-रोजगार से जुड़ेगे, और वह आर्थिक रूप से समृद्धि बनेंगे। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी आर0बी0 चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगो को रोजी रोजगार से जोड़ा जाए ताकि सभी लोगो का सामाजिक और आर्थिक रूप से उत्थान हो इसी मंशा के तहत सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में ये रोजगार मेंला का आयोजन किया गया है, इससे निश्चित ही यहां के बेरोजगारो को उनके अभिरूचि के अनुसार रोजी रोजगार से जोड़ा जायेगा और वह अपनी अभिरूचि के अनुसार साक्षात्कार देकर नियुक्ति पत्र हासिल करेंगे। उन्होने बताया कि आज के मेले के शुरूआत में ही नेशनल कान्सट्रक्शन में जाॅब हेतुु सुबह ही साक्षात्कार के बाद जो चयन हुआ है वह ंक्रमशः कम्प्यूटर आपरेटर पद हेतु आकाश वर्मा, सन्त कुमार, राजू वर्मा, उमेश मिश्रा, लवकुश वर्मा, पिंकु वर्मा, विरेन्द्र कुमार, मारूत नन्दन मिश्रा, एवं सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु क्रमशः पवन कुमार मिश्रा, बलिराम पाठक, को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया वहीं कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों कु0 इकरा परवीन, पप्पु लाल आर्य को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर आई0टी0आई0 के प्राचार्य रामसिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया तथा मेले के समापन के अवसर पर मेले में पधारे अतिथियों के प्रति जिला सेवायोजन अधिकारी आर0बी0 चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी(बिन्नू तिवारी), जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सेवायोजन विभाग बहराइच के ऊधव राम, कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक अरविन्द कुमार, राजेश कुमार, प्रेम नरायण शर्मा, देवेश, पवन साहित मेले में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।