23 November, 2024 (Saturday)

डी0एम0 एवं एस0पी0 ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई

श्रावस्ती।  जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के तहत कलेक्ट्रेट मे बच्चों को  विटामिन ए की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बताया की  बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्र्तगत नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके साथ ही नौ से 12 माह एवं 16 से 24 माह के बच्चों को जेई एवं एम0आर0 के टीके लगाए जाएंगे। विटामिन ए की खुराक बच्चों को वर्ष में दो बार यह खुराक तब तक दी जाती रहेगी, जब तक बच्चा पांच वर्ष का न हो जाए। इस अभियान  मे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी ने इस अभियान में एएनएम को लगाया गया है। ग्राम स्वास्थ्य पोषण केंद्र सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर को पोषण दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि इस दिन वे अपने नजदीकी केंद्र पर छोटे बच्चों के साथ जाकर दवा पिलवा कर उन्हें कुपोषित होने से बचाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह  अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिला अधिकारी  आर.पी.चैधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0 पी0 भार्गव,  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातेनहलिया उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *