जिला मजिस्ट्रेट ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
महोबा। 16 जनवरी से आरम्भ होने वाले कोविड 19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को सुनिश्चित कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
कोविड 19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया कि शासन की तरफ से हर रोज जिले को मिलेंगी 3000 वैक्सीन उपलब्ध कराये जाएंगे।जिले में 2604 व्यक्तियों को रोज वैक्सीन दिए जाने का टारगेट सुनिश्चित किया गया है।प्रथम चरण में वैक्सीन चिकित्सा कर्मियों व फ्रंटलाइन कार्मिकों को दी जाएगी।जिले में कोविड वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु प्रत्येक सीएचसी में डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गयी है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमएस डॉ आर पी मिश्रा व सीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन रूम में परदे व लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था करा ली जाए।इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट ने चिकित्सालय परिसर का भी भ्रमण किया और सीएमएस को निर्देशित किया कि परिसर में खड़े अनुपयोगी वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारित करायें।साथ ही कहा कि परिसर में वाहनों के खड़े होने की प्रॉपर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।