जिलाधिकारी ने द हेल्पिंग हैंड संस्था के संस्थापक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
( सिद्धार्थनगर ) द हेल्पिंग हैंड संस्था के संस्थापक शाश्वत को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया | द हेल्पिंग हैंड संस्था पिछले 1 वर्ष से ग्राम ग्राम भूपति ज्योत में समूह की महिलाओं को जागरुक करने का कार्य कर रही है अब तक 200 से भी ज्यादा महिलाएं प्रशासन के साथ जुड़कर रोजगार के लिए कार्य कर रहीं हैं संस्था की मदद से महिलाओं को जागरूक करके अब तक 60 महिलाओं को सेनेटरी पैड मोमबत्ती पशुपालन अगरबत्ती संबंधित जैसी रोजगार योजनाओं से जोड़ा जा चुका है और निरंतर प्रयास चल रहा है जिलाधिकारी ने संस्था के संस्थापक को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि इनके प्रयास से महिलाओं में कफी जागरुकता आयी है और लोगों का रोजगार के प्रति रुझान बढा है|