02 November, 2024 (Saturday)

क्राइम कण्ट्रोल एवं क्रॉस बॉर्डर एक्टिविटीज़ पर हुआ मंथन इंडो-नेपाल आफिसर्स के बीच समन्वय बैठक स्थानीय पुलिस लाइंस में हुई बैठक

( सिद्धार्थनगर )।क्राइम कण्ट्रोल एवं क्रॉस बॉर्डर  एक्टिविटीज़ पर मंथन हेतु गुरुवार को भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में सम्पन्न हुई।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में अग्रिम त्यौहार इत्यादि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत-नेपाल के उच्चाधिकारीगण रिज़र्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में सीमा पर सतर्कता बरते जाने एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों यथा तस्करी,मानव व्यपहरण,मादक पदार्थ,वाहन इत्यादि पर सतत सतर्क दृष्टि रखते हुए मिलकर कार्य करने एवं अपराध इत्यादि पर पूर्णतया नियंत्रण हेतु दोनों ही देशों के उच्च्चाधिकारीगण के मध्य समन्वय एवं कार्यकुशलता  तथा अनुभव साझा किया गया। क्राइम कण्ट्रोल एवं क्रॉस बॉर्डर  एक्टिविटीज़ की सूक्ष्म पहलुओं पर विस्तृत रूप से  चर्चा की गई l पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर तथा पुलिस अधीक्षक कपिलवस्तु द्वारा विगत 10 वर्षों में प्रकाश में आए एक दूसरे के जनपदों के अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया तथा उनका सत्यापन कर के उन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने का निर्णय लिया गया दोनों राष्ट्रों के जनपदों के बॉर्डर पर नियुक्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधिकारियों का एक संयुक्त  व्हाट्सएप ग्रुप मनाया जाएगा जिसमें सूचनाओं का आदान प्रदान तथा एक दूसरे का सहयोग एवं समन्वय और अधिक तीव्रता से किया जा सके। गोष्ठी का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, नेपाल राष्ट्र के जनपद कपिलवस्तु के मुख्य जिलाधिकारी दान बहादुर कार्की, पुलिस अधीक्षक धारूबा बहादुर कार्की, पुलिस अधीक्षक आर्म फ़ोर्स अमित सिंह के अतिरिक्त, कमान्डेंट एसएसबी 43वीं वाहिनी, कमान्डेंट एसएसबी 66वीं वाहिनी, कमान्डेंट एसएसबी 50वीं वाहिनी, कस्टम के सुपरिटेंडेंट, सीमावर्ती थानाक्षेत्र के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी प्रमुख रूप से भाग लिये। नेपाल राष्ट्र के  प्रतिनिधि मण्डल को आगमन व प्रस्थान के समय पुलिस सलामी गार्ड से सलामी देकर ससम्मान विदा किया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *