23 November, 2024 (Saturday)

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टीकाकरण स्थल का लिया जायजा

श्रावस्ती । देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण देश में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ के साथ ही जनपद श्रावस्ती में भी प्रथम चरण के पहले सत्र का कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है टीकाकरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी टी के शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने क्रमशः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनगा, संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा एवं   सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र  गिलौला का आकस्मिक  निरीक्षण कर जायजा लिया । तथा व्यवस्थितपूर्ण ढंग से चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया और इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण का अपडेट पोर्टल पर करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0 पी0 भार्गव ने बताया है कि तीनो टीकाकरण स्थलो पर 100-100 फ्रन्ट लाइन स्वास्थ्य कर्मिको का टीकाकरण होना है, फ्रन्ट लाइन स्वास्थ्य कर्मिको का टीकाकरण के उपरान्त आधे घण्टे तक टीकाकरण केन्द्र के पास बनायी गयी आब्जर्वेशन केन्द्र में स्वास्थ्य विशेषज्ञो की देखरेख में बैठाया गया आधा घण्टा रूकने के बाद टीकाकरण लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी सकुशल अपने घर चले गये टीकाकरण कराने वाले किसी भी स्वास्थ्य कर्मी में कोई प्रतिकूल प्रभाव परिलक्षित नही पाया गया। जिलाधिकारी के जायजा लेने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  ईशान प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी क्रमशः आर पी  चैधरी, प्रवेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश मातनहेलिया, डॉ एन एन पाण्डेय उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *