जनपद के 300 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी वितरण कर किया गया लाभान्वित
श्रावस्ती। देश के प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुवल चाभी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75000 लाभार्थियों को आवास की चाभी वर्चुअल माध्यम से वितरित की गयी। उक्त कार्यक्रम जनपद में जिलाधिकारी टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें जनपद के 300 लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुवल संवाद कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 300 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व आवास की चाभी का वितरण किया गया। और वर्चुवल संवाद कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र/राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी लाभार्थियों को जागरूक किया गया।
उन्होने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ लेने हेतु आवेदक के पास नगर निकाय सीमा में अपनी निर्विवादित भूमि होना आवश्यक है, तथा आवेदक की वार्षिक आय रू0 03 लाख से कम होना चाहिए। आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैक पास बुक तथा भूस्वामित्व का अभिलेख संलग्न कर आवेदन पत्र को डूडा कार्यालय अथवा सम्बंधित नगर निकाय में जमा किया जायेगा। उसके पश्चात गठित समिति के द्वारा आवेदक के पात्रता की जॉच करायी जायेगी। पात्र होने के उपरान्त ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया जायेगा।
उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबन्धक आरिफ जफर खान, मुंशीपल सिविल इंजीनियर अश्वनी कुमार सिंह, जिला समन्वयक आशुतोष त्रिपाठी, सी0एल0सी0 के प्रबन्धक प्रदीप शुक्ला, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अवर अभियंता अखिलेश चौधरी एवं एम0आई0एस0 सहित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।