उपमुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम द्वारा पीडब्लूडी के कार्यो का किया शिलान्यास- लोकार्पण
महोबा। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विभिन्न मार्गों, सेतुओ एवं भवनों के कार्यो का वर्चुअल माध्यम द्वारा शिलान्यास- लोकार्पण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की गरमा गरिमामयी उपस्थिति में मंगलवार को विश्वेशवरैया प्रेक्षागृह लोक निर्माण विभाग लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसको लेकर जिले के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग परिसर में आयोजित शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिले के कुल 24 मार्गों की लंबाई 47,39 किलोमीटर एवं लागत कुल धनराशि 1491.60 लाख का शिलान्यास और कुल 29 मार्गों की लंबाई 66.45 किलोमीटर एवं लागत धनराशि 868.45 लाख का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कुल तीन स्थानों पर दो लेन मार्ग पर गेट निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था कार्यों की लागत 344.73 लाख का शिलान्यास किया गया।