डेंगू के प्रभाव को लेकर डीएम आफिस सहित कई जगह कराया छिड़काव



कन्नौज। जनपद में डेंगू वायरस के प्रभाव को नष्ट करने के लिये सीएमओ डॉ0 कृष्ण स्वरूप के निर्देश पर लगातार डेंगू प्रभावित इलाको में लार्वी साइडल दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के विभिन्न स्थानो क्षेत्रों में लार्वी साइडल दवा का छिड़काव किया गया। इनमें डीएम आफिस, जिला अस्पताल, एफएफडीसी आदि शामिल हैं जहां स्वास्थय विभाग के कर्चचारियों द्वारा लार्वी साईडल दवा का छिड़काव किया गया। बताते चले कि जनपद में डेंगू वायरस समेत कई अन्य मच्छरजनित बीमारियों की रोक थाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियो द्वारा यहां की नालियों व परिसर में जमा पानी में लार्वी साइडल दवा का छिड़काव कर डेंगू के प्रभाव को नष्ट करने का प्रयास किया गया।