Delhi Crime News: गांजा तस्कर निकला था यूपी में शादी करने, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में तीन लोगों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। इसमें एक आरोपित को प्रयागराज से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह शादी करने जा रहा था। इसके तीन साथी अब भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल, 30 नवंबर को जाकिर नामक एक शख्स को पुलिस ने गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। जब जाकिर से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम बता दिए। पुलिस ने इसके बाद मामले को खंगालते हुए जाकिर सहित छह आरोपितों के बारे में पता किया। यह पता चला कि गांजे की खेप आंध्रप्रदेश के भद्राचलम इलाके से लाई जाती है। जाकिर से पुलिस को मुन्ना नामक आरोपित के बारे में पता चला, जिससे उसने गांजा खरीदा था। पता चला कि मुन्ना प्रयागराज का रहने वाला है।
पुलिस की एक टीम फौरन प्रयागराज गई। वहां पता चला कि मुन्ना शादी करने के लिए निकल चुका है। इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उस जगह का पता किया, जहां शादी समारोह का आयोजन होना था। यहां पुलिस ने बड़ी चालाकी से मुन्ना को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने तीसरे आरोपित शहबाज को अलीगढ़ में पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपितों की खोजबीन की जा रही है। एक टीम आंध्रप्रदेश के भद्राचलम में छापेमारी कर रही है।
चोरी के मोबाइल ठिकाने लगाता था झोलाछाप डॉक्टर, गिरफ्तार
वहीं, दक्षिण जिले की नारकोटिक्स टीम ने चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर ठिकाने लगाने वाले झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुष्प विहार सेक्टर-4 के पास से आरोपित की निशानदेही पर एक अन्य लुटेरे को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल फोन बरामद किया है। उनकी पहचान कपिल और दिवाकर सरकार के रूप में की गई है।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बृहस्पतिवार को नारकोटिक्स स्क्वाड टीम को सूचना मिली थी कि लूट के मोबाइल बेचने के लिए दो बदमाश पुष्प विहार सेक्टर-4 के पास आने वाले हैं। सूचना के बाद इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में टीम बनाई गई और ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दिवाकर सरकार मदनगीर इलाके में क्लीनिक चलाता है और लूट के माल को ठिकाने लगाने का काम करता है। जबकि दूसरे आरोपित उमेश के खिलाफ पहले से ही लूट समेत आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।