लखनऊ : झांसे में लेकर बनाते थे अश्लील वीडियो और करते थे ब्लैकमेल, युवती समेत दो गिरफ्तार
विभूतिखंड पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का राजफाश किया है, जो पुरुषों को झांसे में लेकर उनका अश्लील वीडियो बनाता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। गिरोह में दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर केजीएमयू के डॉक्टर को अगवा करने की घटना का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल एक युवती समेत चार लोग अभी फरार हैं, जिन पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरोह में शामिल युवतियां अपने साथियों के साथ अलग-अलग शहरों व राज्यों में जाती थीं। गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को ब्लैकमेल किया है और अभी कई लोग इनके निशाने पर थे। पुलिस ने सरदार नगर ठाकुरगंज निवासी सचिन रावत और दिल्ली के कंजरवाला स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाली कहकशा खान उर्फ निशू को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि निशू की बड़ी बहन सना उर्फ तबस्सुम फातिमा केजीएमयू के दंत विभाग में तैनात डॉक्टर अखिलेश चौबे से पहले से परिचित थी। सना और अखिलेश पूर्व में कई बार मिल चुके थे। सना का पति आदिल ने अपने साथी सचिन रावत, बलराम, प्रवेश तथा नजर अब्बास के साथ मिलकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी। बलराम और प्रवेश ओमेक्स बिल्डिंग फेज दो के फ्लैट नंबर 1404 में रहते थे। साजिश के तहत गिरोह ने डॉक्टर अखिलेश चौबे को अगवा कर ब्लैक मेलिंग और फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।
प्लान के तहत एक दिसंबर को आदिल की पत्नी सना ने अखिलेश को फोन किया था। इसके बाद उसने बताया कि उसकी बहन निशू लखनऊ आई है और मिलना चाहती है। यही नहीं सना ने अखिलेश को वीडियो कॉल कर अपनी बहन से बात भी करवाई थी। इसके बाद अखिलेश अल्टो कार से ओमेक्स पहुंचे थे। अखिलेश के पहुंचने पर निशू और नजर अब्बास ने उन्हें रिसीव किया और फ्लैट में लेकर गए थे जहां पहले से आदिल सचिन बलराम व प्रवेश मौजूद थे। खास बात यह है कि अखिलेश को फंसाने के लिए सना ने अपनी बहन को दिल्ली से बुलवाया था।
बंधक बना मांगी फिरौती
अखिलेश को आरोपितों ने फ्लैट में बंधक बना लिया था और उनकी पिटाई शुरू कर दी थी। आरोपित अखिलेश से 30 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे आरोपितों ने अखिलेश के पास रखा सारा एटीएम कार्ड छीन लिया था और उसका पिन कोड पूछने लगे थे। आरोपित अल्टो कार से एटीएम भी गए थे और रुपये निकालने की कोशिश की थी। पिन गलत होने के कारण आरोपित वापस लौटे और फिर अखिलेश की जमकर पिटाई की। यही नहीं जेब मे रखे 30 हजार रुपये भी छीन लिए।
नशीला पदार्थ पिला बनाया वीडियो
आरोपितों ने अखिलेश को जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया था, जिससे वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद आरोपितों ने कहकशां के साथ अखिलेश की अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना ली थी। अखिलेश के होश में आने पर आरोपितों ने उन्हें वीडियो और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया और रुपये की मांग करते रहे। रुपये नहीं देने पर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
साथी डॉक्टर से मांगे थे दो लाख
परेशान होकर अखिलेश ने अपने साथी डॉक्टर संतोष कुमार राय को फोन किया था और उनसे दो लाख रुपये उधार देने की मांग की थी। संतोष के तैयार होने पर आरोपित अखिलेश को लेकर टेढ़ी पुलिया पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश और संतोष किसी तरह आरोपितों को चकमा देकर वहां से भाग गए थे और विकास नगर थाने में शिकायत की थी। विकास नगर पुलिस जब आरोपितों के पास पहुंची तो वह अखिलेश की कार लेकर भाग निकले थे। इसके बाद अखिलेश ने विभूतिखंड थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई थी।