रक्षा सहयोग मजबूत करने को लेकर भारत-नेपाल ने की वेबिनार, दर्जनों रक्षा कंपनियों ने लिया हिस्सा
भारत और नेपाल के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक वेबिनार का आयोजन किया। इसमें दोनों देशों के रक्षा मंत्रालयों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने करीबी, सद्भावपूर्ण और बहुआयामी संबंधों को आगे बढ़ाने पर बात की जो सद्भाव, आपसी सम्मान और एक दूसरे की आकांक्षाओं और संवेदनशीलता का ध्यान रखने वाले हों।
वेबिनार में दर्जनभर रक्षा कंपनियों ने भी हिस्सा लिया जिनमें अशोक लीलैंड, भारत इलेक्ट्रोनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स, एल एंड टी डिफेंस और महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स शामिल हैं। इन कंपनियों ने वेबिनार में उन प्रमुख उत्पादों पर प्रस्तुतिकरण दिया जिनकी भारत बिक्री कर सकता है। यह वेबिनार एयरो इंडिया 21 श्रृंखला का हिस्सा है जिनका आयोजन मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग व संबंधों को बढ़ावा देना और अगले पांच साल में पांच अरब अमेरिकी डालर के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को हासिल करना है।