मध्य प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू में बढ़ी रियायत, अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा लागू
कोरोना केसों में लगातार कमी को देखते हुए सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू में भी ढील दे दी है। अब शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। अब तक इसकी टाइमिंग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। इस तरह से नाइट कर्फ्यू में सरकार ने एक घंटे की रियायत दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे उन लोगों को राहत मिल सकेगी, जो मार्केट या अन्य किसी काम से रात को निकलते थे और कई बार देरी होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने कहा कि आज इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं।
यूपी में 5 जुलाई से जिम, सिनेमा स्टेडियम खोलने की इजाजत
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। लंबे समय से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम को योगी सरकार ने पांच जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी है। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से एक बार फिर से मार्केट में चहलपहल बढ़ने की उम्मीद है।