CTET 2020 Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, यहां जानिए पूरी डिटेल
CTET 2020 Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test, CTET 2020) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई तारीख निर्धारित नहीं की है लेकिन आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा से 3 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल ctet.nic.in पर एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा।
ऐसे में परीक्षार्थी ध्यान दें कि ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहें। वहीं यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने जुलाई 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब जनवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। दरअसल महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित करके जनवरी के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया था। बता दें कि CTET परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित किया जाता है। इसके तहत पहले सेशन में दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना आमतौर पर अगस्त-सितंबर में जारी की जाती है।
ये है परीक्षा का पैर्टन
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के दो पेपर होते हैं। पहला पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए है, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए है। दोनों प्रश्नपत्र ढाई घंटे के होते हैं और प्रत्येक में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके तहत पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और पर्यावरण अध्ययन से प्रत्येक में 20 प्रश्न शामिल हैं।
CTET 2020 Admit Card: जारी होने के बाद एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। इसके बाद CTET Admit Card से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने पर डाउनलोड करें।