COVID-19 in India: संक्रमण के नए मामलों के पैटर्न में हो रहा सुधार, 24 घंटों में नए मामलों का आंकड़ा 17 हजार से कम
कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के संक्रमित देशों में भारत दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 16,946 नए मामले सामने आए और 198 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,05,12,093 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,51,727 हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,652 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। केरल की जहां तक बात करें वहां अभी कोविड-19 के सक्रिय मामले 65,579 हैं जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र है जहां 53,544 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं।
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,13,603 है और संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मामलों की संख्या 1,01,46,763 है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि भारत में बुधवार (13 जनवरी) तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए कुल 18,42,32,305 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,43,191 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 746 नए मामले सामने आए हैं। 765 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9,29,552 हो गई और स्वस्थ होने वालों की संख्या 9,08,494 है वहीं इसके कारण हुए मौतों का आंकड़ा 12,152 है। फिलहाल राज्य में 8,887 सक्रिय मामले हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब तक राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,310 हो गया। इसमें से अभी 101 सक्रिय मामले हैं और संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,200 है।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया था कि भारत में सक्रिय मामलों के दर में कमी आई है। इसके अनुसार 197 दिन बाद यह संख्या 2.14 लाख हो गई साथ ही संक्रमण के मामले भी कम होकर 2.04 फीसद हो गए।