06 April, 2025 (Sunday)

COVID-19 In Bollywood: नसीरूद्दीन शाह के बेटे विवान शाह के कोविड-19 पॉज़िटिव होने की ख़बर, एक्टर ने किया इनकार

मनोरंजन जगत में कोविड-19 वायरस का प्रकोप जारी है। अब वेटरन एक्टर नसीरूद्दीन शाह के छोटे बेटे विवान शाह का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आने की ख़बर आयी है। विवान, हाल ही में रिलीज़ हुई मीना नायर की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज़ अ सूटेबल बॉय में नज़र आये थे।

‘अ सूटेबल बॉय’ में विवान ने वरुण मेहरा नाम का किरदार निभाया, जो सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहा है और मुख्य किरदार लता का भाई है। विवान ने अपना करियर विशाल भारद्वाज की फ़िल्म सात ख़ून माफ़ से शुरू किया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं। विवान से बातचीत के आधार पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ है, जिसके चलते उनकी तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में विवान से बातचीत के आधार पर दावा किया गया कि उनकी कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव है।

2014 में विवान फ़राह ख़ान निर्देशित हैप्पी न्यू ईयर का हिस्सा बने। शाह रुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण इस मल्टीस्टारर में अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बमन ईरानी भी मुख्य भूमिकाओं में शामिल थे। इसके बाद विवान ने अनुराग कश्यप की फ़िल्म बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का शर्मा के किरदार के ड्राइवर का रोल निभाया था। फ़िल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे। 2017 में विवान लाली की शादी में लड्डू दीवाना फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आये, जिसमें अक्षरा हासन ने फीमेल लीड रोल निभाया था।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोविड-19 के मामले

बॉलीवुड में कोविड-19 का अच्छा-खासा प्रकोप रहा है। अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या कोविड-19 संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। पिछले दिनों तमन्ना भाटिया कोविड-19 की गिरफ्त में आने के बाद अस्पताल में भर्ती रही थीं। अर्जुन कपूर, मलायका अरोड़ा, अर्जुन रामपाल, दक्षिण भारतीय कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कई सेलेब्रिटीज़ कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।

मनोरंजन जगत में कोविड-19 का पहला संक्रमण सिंगर कनिका कपूर को हुआ था, जो लंदन से लौटी थीं। कनिका लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई इंस्टीट्यूट में भर्ती रही थीं, जहां उनका इलाज चला था। उस वक़्त देश में कोविड-19 की शुरुआत ही हुई थी और केस काफ़ी कम थे, लिहाज़ा कनिका का केस मीडिया की सुर्खियां बना। सोशल मीडिया में भी उनको लेकर काफ़ी कुछ कहा-लिखा गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *