05 April, 2025 (Saturday)

Laxmii एक्ट्रेस कियारा आडवाणी क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा को कर रही हैं डेट? अक्षय कुमार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में खोल दी पोल

चर्चा है कि अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी में फीमेल लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने ही पुष्टि नहीं की है और ना कभी सार्वजनिक जीवन में ऐसा कोई क़दम उठाया है कि इसके बारे में कोई कन्फर्मेशन हो सके, मगर लगता है कि अक्षय कुमार ने कियारा की लव-लाइफ़ से पर्दा उठा दिया है।

अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी के साथ हाल ही में द कपिल शर्मा शो में लक्ष्मी को प्रमोट करने गये थे। इस शो की एक क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वीडियो में कपिल शर्मा कियारा की लव-लाइफ़ से जुड़ा सवाल पूछते हैं, जिस पर कियारा कहती हैं कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में तब ही बात करूंगी, जब मेरी शादी हो जाएगी। इस पर कपिल कहते हैं कि आइए, उस शख़्स के लिए तालियां बजाएं, जिनसे कियारा शादी करेंगी। फ़िलहाल तो हम आपको शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इसके बाद अक्षय कुमार कमेंट करते हैं- यह बड़ी सिद्धांतों वाली लड़की है। अक्षय के इस कमेंट के बाद कियारा को ब्लश करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ, शेरशाह में पहली बार साथ आ रहे हैं, जो कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फ़िल्म है। सिद्धार्थ फ़िल्म में विक्रम और उनके जुड़वां भाई विशाल के रोल में नज़र आएंगे।

सिद्धार्थ, अक्षय कुमार के साथ ब्रदर्स में काम कर चुके हैं। इस बॉक्सिंग फ़िल्म में सिद्धार्थ, अक्षय के छोटे भाई के किरदार में थे। वहीं, अक्षय के साथ कियारा गुड न्यूज़ में काम कर चुकी हैं, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी और काफ़ी सफल रही। हालांकि, इस फ़िल्म में अक्षय की पेयरिंग कियारा के साथ नहीं थी।

लक्ष्मी में कियारा पहली बार अक्षय के साथ पेयर अप हुई हैं। यह फ़िल्म 9 नवम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। लक्ष्मी का शीर्षक पहले लक्ष्मी बम था, जिसे विवाद के बाद सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *