कोर्ट रोड के पुल मरम्मत में तेजी लाई जाए जिलाधिकारी मरम्मत कार्य से आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए



सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश ने कार्यदायी संस्था से कहा कि कोर्ट रोड के पुल मरम्मत में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि दिन-रात पुल की मरम्मत में कार्य किया जाए तथा मशीनरी और मैनपावर लगाकर समयबद्ध कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य से आम जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ एस चनप्पा आज कोर्ट रोड पर पुल मरम्मत/डायवर्जन का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होने कहा कि शामली से दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली बसें कांशीराम कालोनी में खाली पडे मैदान से संचालित की जायेंगी। उन्होने कहा कि लकडी के पुल से शारदानगर के पुल तक उबडखाबड रोड को अति शीघ्र ठीक कराया जाए।