25 November, 2024 (Monday)

Coronavirus in India : कोरोना वायरस के जून के बाद 24 घंटों में सबसे कम 12,584 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के सिर्फ 12,584 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 167 लोगों की मौत हुई है। एक समय था, जब सिर्फ एक राज्‍य से संक्रमण के इतने मामले सामने आते थे। भारत में कोविड-19 के सिर्फ 2,16,558 सक्रिय मामले रह गए हैं। अब तक एक करोड़ से ज्‍यादा(1,01,11,294) लोग इस जानलेवा वायरस को भारत में मात दे चुके हैं। अब तक कुल 1,51,327 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान गई है। भारत में अब तक 1,04,79,179 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक तरह धीमी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 18,385 लोगों ने इस वायरस को मात दी है। अगले कुछ दिनों में लोगों के ठीक होने की गति में यकीनन इजाफा होगा, जब देशभर में वैक्‍सीनेशन शुरू हो जाएगा। बता दें कि वैक्‍सीन की पहली खेप सीरम इंस्‍टीट्यूट से रवाना हो गई है। देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई। वैक्‍सीनेशन के लिए देशभर में ड्राई रन भी किया जा चुका है, ताकि इस दौरान आने वाली समस्‍याओं का समाधान किया जा सके।

बता दें कि एक समय सिर्फ महाराष्‍ट्र में एक दिन में 12 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आते थे। आज पूरे देश में 12 हजार मामले सामने आए हैं। जून महीने के बाद ये सबसे कम आंकड़ा है। 18 जून के बाद यह एक दिन में आए सबसे कम नए मामले हैं. 18 जून को देश में 12,881 नए मामले सामने आए थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *