23 November, 2024 (Saturday)

Coronavirus In India : भारत में कोरोना की मंद पड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटों में सिर्फ 20036 मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 20 हजार 36 मामले सामने आए और दौरान 256 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 23 हजार से ज्‍यादा लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से बाहर आए। पिछले काफी दिनों से देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या, संक्रमित होने वाले मरीजों से ज्‍यादा होने के कारण सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। ये बेहद सुखद है।

देश में अब सिर्फ 2 लाख 54 हजार 254 ही सक्रिय मामले रह गए हैं। अब तक 98 लाख 83 हजार 461 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। भारत में अब तक 1,02,86,710 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,48,994 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार मंद पड़ने के पीछे सरकार के कड़े प्रयास मुख्‍य वजह है। भारत में कोरोना संक्रमितों की जांच में लगातार इजाफा किया जाता रहा है। इसी के परिणामस्‍वरूप सक्रिय मामलों के साथ-साथ मृत्‍युदर में भी गिरावट आ रही है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में 31 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,31,11,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,62,420 सैंपल बीते 24 घंटों में टेस्ट किए गए। बता दें कि कोरोना जांच के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे हैं, जहां कोविड-19 के दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा मामले हैं।

इस बीच एक अच्‍छी एक खबर ये विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से भी सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोविड-19 वैक्सीन(Coronavirus Vaccine) के आपातकाल इस्तेमाल को गुरुवार को मंजूरी दे दी है। अब दुनियाभर के देशों के लिए रास्ते खुल गए हैं कि वह इस वैक्सीन के आयात और वितरण की जल्द अनुमति दे सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *