Corona Vaccine : भारत में मार्च तक कोल्ड स्टोरेज चेन स्थापित करने की तैयारी में लक्जमबर्ग
लक्जमबर्ग की बी मेडिकल सिस्टम कंपनी भारत में कोरोना वैक्सीन की स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन फैसिलिटी का निर्माण करेगी। कंपनी के सीइओ एल प्रोवोस्ट ने कहा है कि देश में अगले साल मार्च महीने तक कोल्ड स्टोरेज केंद्र स्थापित कर लिए जाएंगे। इसका प्लांट गुजरात में लगाने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि कंपनी के सीइओ भारत दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, ‘लक्जमबर्ग से भारत में कोल्ड चेन फैसिलिटी की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी स्थानांतरित करने के लिए यह दौरा किया गया है। गुजरात उन राज्यों में से एक है जहां हम इसके लिए प्लांट लगाने के लिए साइट की खोज कर रहे हैं।’
वहीं, कंपनी के डिप्टी सीइओ जे दोशी ने कहा, ‘हम भारत में इसका (कोल्ड चेन फैसिलिटी) निर्माण करेंगे और हमारा लक्ष्य मार्च 2021 तक एक विनिर्माण इकाई शुरू करना है। इसके लिए तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य हमारे साथ संपर्क में हैं।’
बी मेडिकल सिस्टम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ल्यूक प्रोवोस्ट और डिप्टी सीइओ जेसल दोशी इस समय लक्जमबर्ग से टेक्नोलॉजी के स्थानांतरण के लिए भारत में हैं। कंपनी के इतिहास में यह पहली बार है कि वो अपनी जन्मभूमि के बाहर संयंत्र स्थापित करने जा रही है।
प्रोवोस्ट ने कहा कि उनकी कंपनी के पास विभिन्न प्रकार के टीकों के स्टोरेज को लेकर सभी समाधान मौजूद हैं। डिप्टी सीइओ, जेसल दोशी ने कहा कि उनके उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण लक्जमबर्ग में बनाए गए हैं, और इसे लेकर चीन से कोई सहायता नहीं ली जाती है। दोशी ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बड़ा फैसला है और मुझे एक भारतीय होने के नाते गर्व महसूस हो रहा है कि लक्जमबर्ग से बाहर भारत पहला देश होगा जहां हम विनिर्माण करेंगे।’
गुजरात में कंपनी की आगामी सुविधा पर, दोशी ने कहा, ‘मैं एक भारतीय हूं और मैं पांच साल पहले इस कंपनी के साथ जुड़ा था। कंपनी को भारत लाने का मेरा सपना था। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन के बाद, वह सपना सच हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा कि भारत को कोल्ड चेन की आवश्यकता है और उन्होंने हमें आमंत्रित किया। हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2021 तक विनिर्माण शुरू हो जाए।’ महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों ने कंपनी के विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए भूमि प्रदान करने के लिए बी मेडिकल सिस्टम से संपर्क किया है, लेकिन दोशी ने कहा कि निर्माताओं की पहली पसंद गुजरात है।