24 घंटों में 500 से भी कम मौतें दर्ज, 35,342 नए संक्रमितों की हुई पहचान
नई दिल्ली । देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का असर पिछले 24 घंटे में आए आंकड़ों में दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 500 से भी कम मौतें दर्ज हुई हैं हालांकि नए मामलों का आंकड़ा 35342 है। इस दौरान कोरोना वायरस की 54,76,423 वैक्सीन लगाई गईं।
16 जनवरी से देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक देश में कुल 42,34,17,030 खुराकें दी जा चुकी हैं।
अब तक देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या 4,19,470 है। वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 3,04,68,079 है जिसमें से 38,740 पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,68,561 सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें से 45,29,39,545 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए हैं।