23 November, 2024 (Saturday)

प्रदेश में 24 घंटे में मिला एक संक्रमित, 64 जिले कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना का महज एक मरीज सामने आया हैं। इस दौरान कोई भी मरीज रिकवर हुआ हैं। इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 12 हो गया हैं। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के 11 जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं।

24 घंटे में कुल 55 हजार 744 सैंपल की जांच हुई हैं। फिलहाल प्रदेश के 11 जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद हैं। वही 64 जिलों में कोई सक्रिय केस नही हैं। इस बीच लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की फिर से शुरुआत होने के बाद अब बूस्टर डोज लेने वालों में इजाफा हो रहा हैं।

यहां मिले पॉजिटिव मरीज
बलरामपुर में 432 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 1 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही। अलीगढ़ में 2 हजार 713 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा अम्बेडकर नगर में 1605 और आगरा में 1003 सैंपल की जांच हुई। प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस

यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें गोंडा में 2 हैं।इसके अलावा अमरोहा, बलरामपुर, बिजनौर,जालौन लखनऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, संभल और श्रावस्ती में एक-एक एक्टिव मरीज हैं। जबकि 64 जिले फिलहाल कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।

बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या ज्यादा
लखनऊ के टीकाकरण प्रभारी और एसीएमओ डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि स्टॉक खत्म होने के कारण बंद पड़ा कोरोना वैक्सीनेशन की फिर से शुरुआत बुधवार को हुई। फिलहाल 31 केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लग रही हैं। पहले दिन करीब 743 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की डोज ली। जिनमें से ज्यादातर बूस्टर डोज लेने वाले रहें।आज इसमें इजाफा होने की उम्मीद हैं।

ठंड से करें बचाव, मत भूले कोरोना प्रोटोकॉल
विदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच तमाम एक्सपर्ट्स ज्यादा अलर्ट रहने की बात कह रहे हैं। विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सतर्क रहने की बात कही जा रही हैं। SGPGI के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि फिलहाल यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद सीमित हैं पर सतर्कता बरतने में लापरवाही ठीक नही हैं। सभी लोगों को वैक्सीन की बूस्टर लेना जरूरी हैं। जिन मरीजों को पहले से ही गंभीर रोग हैं उन्हें भी ज्यादा ऐहतियात बरतना होगा। भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने के अलावा मास्क के प्रयोग से संक्रमण से बचा जा सकता हैं। इस दौरान धूप निकलें तो थोड़ा समय धूप में जरूर बैठें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *