प्रतियोगता में थारू जनजाति लोक नृत्य में जनपद श्रावस्ती के दल को प्रथम स्थान अपर आयुक्त प्रशासन ने वितरित किए प्रमाण पत्र
श्रावस्ती । आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री एसवीएस रंगा राव के निर्देशानुसार देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा स्थित टाउनहाल में संस्कृति विभाग उ,प्र,लखनऊ द्वारा सूचना विभाग गोंडा के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस- 2021 के अवसर हेतु आयोजित कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता थारू जनजाति लोकनृत्य की प्रतियोगिता हुई। जिसमें मंडल के चार टीमों ने भाग लिया। ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर कला के मजरा ढाठूपुरवा के निवासी दल नायक सुरेन्द्र कुमार ने जो थारू कल्चर श्रावस्ती के नाम से सांस्कृतिक दल का गठन किये है इस दल में कुल 13 थारू कलाकार है जो अपने पारम्परिक वेश भूषा में थारू जनजाति (आदिवासी) थारू लोकनृत्य को बढ़ावा दे रहे हैं और साथ ही साथ थारू आदिवासियो की विलुप्त हो रही संस्कृति को संरक्षित के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। और इन कलाकारो के ़द्वारा लोक नृत्य की निरन्तर कर्मवीर थारू के अगुवाई में अभ्यास के कारण मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस दल में क्रमशः काजल कुमारी, मनीता देवी, राधा देवी, सुशीला राना, गायत्री राना, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, अशर्फी लाल, अवधेश कुमार, सुभाष कुमार, राम कुमार, मनीष कुमार एवं कुमारी आसमा सम्मिलित है।
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर आयुक्त श्री के,के,सिंह व उपनिदेशक सूचना देवीपाटन मंडल डा, राजेन्द्र यादव जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित,कर के किया। निर्णायक मंडल के निर्णय को सभी दलों ने मान्य किया ।
जिसके क्रम में श्री सुरेन्द्र कुमार थारू, जनपद श्रावस्ती को प्रथम स्थान, श्री रमेश चन्द थारू, जनपद बहराइच,को द्वितीय स्थान, तथा गौरम थारू, जनपद बहराइच को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । अपर आयुक्त ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। तथा उप सूचना निदेशक ने सभी कलाकारों तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों पत्रकारों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विभाग द्वारा नामित सहयोगी शिवपूजन शुक्ल ने किया।