संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक
महोबा। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलने वाले अभियान दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई 2021 की सफलता हेतु अन्र्तविभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन पर अधिक जो देते हुए कलस्टर बनाकर टीमें गठित करने तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा उनको वैक्सीनेशन व मोबलाइजेशन का प्रशिक्षण देकर कलस्टर सूची वाले गांवों में जाकर पहले मोबलाइजेशन करते हुए वैक्सीनेशन तथा नुक्कड़ नाटक, ग्राम प्रधानों सचिवों द्वारा बैठक कर वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।इसी क्रम में संचारी रोग अभियान में फ्रन्ट लाइन वर्कर आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के रोगियों की रिपोर्ट आशा व आंगनबाड़ी अपनी-अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित एएनएम को देंगी और उन्होनें इस अभियान से जुड़े अन्य सभी विभागों से माइक्रो प्लान के हिसाब से अभियान को ससमय सुदृृण और सफल बनाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत एवं जिला पंचायती राज अधिकारी को फॉगिंग कराने, नालियों की सफाई, हैंडपंप के पास जल भराव रोकने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मुुख्य विकास अधिकारी डाॅ हरिचरन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एम0के0सिन्हा, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग सहित सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 के चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।