आयुक्त राजशेखर ने पालिका स्टेडियम न्यू स्पोर्ट्स के अंतर्गत चल रही परियोजना की कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया



कानपुर | स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं को सकुशल अमलीजामा पहनाए जाने को लेकर सूबे के मुखिया ने आयुक्तो व सीईओ को साप्ताहिक आधार स्मार्ट सिटी की परियोजनाओ की कार्य प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए थे जिसको लेकर कानपुर मंडल के आयुक्त राजशेखर ने सोमवार को पालिका स्टेडियम न्यू स्पोर्ट्स के अंतर्गत चल रही परियोजना की कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और समयबद्ध गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही निर्देशित किया कि इस प्रोजेक्ट को समय पर पूर्ण करते हुए लोगो को समय पर इसका लाभ मिले यही शासन व प्रशासन की मंशा है। शहर में चल रहे पालिका स्टेडियम के कार्यो की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया और आपको बता दें कि कार्य प्रगति में तेजी लाने के लिए हर सप्ताह दो कार्यो का निरिक्षण आयुक्त द्वारा कियॉ जा रहा है। आयुक्त राजशेखर ने कार्य प्रगति को लेकर कुछ मुख्य बिंदु भी जारी किए जिसमे बताया कि वर्तमान में परियोजना की भौतिक प्रगति लगभग 25% है। कमिश्नर ने सीईओ स्मार्ट सिटी एंड कंस्ट्रक्शन एजेंसी को इस नवंबर तक पहले चरण (प्रशासनिक भवन, बैंक्वेट हॉल आदि) को पूरा करने और विभिन्न खेल सुविधाओं (स्विम पूल, बैडमिंटन कोर्ट, जिम, टेबल टेनिस, आदि) को मार्च 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया। वही यहां परिसर में पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश, वर्षा जल संचयन प्रणाली, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवेज उपचार प्रणाली और पर्याप्त वृक्षारोपण के प्रावधान के साथ एक ग्रीन बिल्डिंग होगी। आयुक्त ने सीईओ स्मार्ट सिटी और नगर आयुक्त को लगभग 200 से 300 वाहनों के लिए आवश्यक अतिरिक्त बिजली भार और बुनियादी ढांचे और पार्किंग क्षेत्र की पहचान का आकलन और काम करने का निर्देश दिया, पालिका स्टेडियम के सामने की सड़क को चौड़ा करना ताकि वाहनों की आसान आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।आयुक्त ने अगले 15 दिनों में खेल परिसर के संचालन और रखरखाव के लिए आरएफपी (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) तैयार करने और अगस्त के अंत तक आरएफपी जारी करने का भी निर्देश दिया। आयुक्त ने सीईओ स्मार्ट सिटी और डीडी स्पोर्ट्स कानपुर को विभिन्न राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खेल संघों से चर्चा करने और प्रतिक्रिया लेने का निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संचालन और रखरखाव के लिए आरएफपी अच्छी तरह से तैयार किया जा सके। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट स्टेडियम की तरफ़ 250 से 300 व्यक्तियों की दर्शक दीर्घा होगी और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा भी होगी। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने परियोजना की समवर्ती गुणवत्ता जाँच के लिए को नामित किया है। दो महीने पहले पहली गुणवत्ता जांच की गई थी, जिसमे आयुक्त ने सीईओ स्मार्ट सिटी को अगले सप्ताह तक दूसरी गुणवत्ता जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।