11 April, 2025 (Friday)

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा निकालेगी 5 को साईकिल यात्रा

कानपुर | समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक लेते हुये जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता व छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर 5 अगस्त को ग्रामीण की पांचों विधान सभाओं के तहसील स्तर से साईकल यात्रा निकाल कर भाजपा की जन विरोधी दमनकारी सरकार की नीतियों को उजागर करते हुवे सपा की पुनः सरकार में किये गए विकास कार्यों दी गई जन कल्याण कारी योजनाओं को जनता के बीच पंहुचाते हुवे 2022 के मिशन को कामयाब बनाने का कार्य करें। आगे कहा कि प्रत्येक विधान सभाओं में बूथ स्तर पर मतदाता सूची में नए वोटर्स के नाम बढ़ाने का कार्य करें ।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया कार्यक्रम की बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राहुल तोमर रमाकांत पासवान,मुमताज़ अहमद,राकेश यादव,धर्मेंद्र यादव,अनिल सोनकर,चंद्र शेखर, अनिल सोनकर वारसी अजित सिंह,नसीम रज़ा कार्तिकेय शुक्ला श्याम सुंदर यादव,अर्पित यादव, आशा सिंह,नरेंद्र यादव शोभित तिवारी,मोहम्मद असलम, अर्चना रावल ,मंजू यादव,रचना सिंह,शिव कुमार पैंथर,प्रदीप बाल्मीकि राजू वर्मा,राहुल चौरसिया,दीपक बाथम,गायत्री देवी,अरुणेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *