23 November, 2024 (Saturday)

आयुक्त, देवीपाटन मण्डल ने तहसील इकौना का किया निरीक्षण

श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री एसवीएस रंगाराव ने इकौना तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हे गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने नाजिर पटल का निरीक्षण किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबू लाल की सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया। आईजीआरएस लम्बित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का निर्देश दिया। खतौनी पटल के निरीक्षण के दौरान किसान केशव राम निवासी महादेइया ने खतौनी लेने आये से भी बात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस रुम में फर्श की मरम्मत व और बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु निर्देश दिया। आयुक्त ने किसानो के लम्बित पड़े वरासत पर भी आवश्यक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया।

आयुक्त द्वारा संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करने के दौरान आर0सी0 वसूली की भी जानकारी ली। तहसील में बने पुरुष एवं महिला प्रशाधन में और बेहतर साफ-सफाई तथा मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इस दौरान आयुक्त ने एसडीएम न्यायालय पर विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा समय से वादों का निस्तारण करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस, थाना दिवस, जनता दर्शन एवं आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी गम्भीरता से ले और समय-सीमा के अन्तर्गत उनका निराकरण भी सुनिश्चित करें।

ताकि फरियादियों को इधर-ऊधर दौड़ भाग न करना पड़ें। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उसकी समस्त तैयारियां पूर्व से ही कर ली जाए।
इस मौके पर मा0 विधायक राम फेरन पाण्डेय, एसडीएम राजेश मिश्रा, तहसीलदार शिव ध्यान पाण्डेय, नायब तहसीलदार संजय सचान, क्षेत्राधिकारी महेन्द्र पाल शर्मा, मण्डलायुक्त के आशुलिपिक रक्षा राम वर्मा, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रजिस्टार कानूनगो प्रदीप तिवारी व उमेश तिवारी, नाजिर कौशल्या रानी, अभिजीत शुक्ला, महादेव प्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *